14 नवंबर को सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘हुड़-हुड़ दबंग’ रिलीज किया था. उसके बाद कॉन्ट्रोवर्सी होने लगी. गाने में ढेर सारे डांसर्स सलमान के साथ हुक स्टेप करते हुए नजर आते हैं. कुछ लोग देवता के वेश में हैं. कुछ साधु-संन्यासी हैं. ये सब नाच रहे हैं. गिटार बजा रहे हैं. हिन्दू जनजागृति समिति ने गाने को लेकर आपत्ति जताई है. कहा कि साधु ऐसे उछल-उछलकर गिटार नहीं बजाते हैं. न ब्रेक डांस करते हैं. इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं. इसलिए गाने को फिल्म से हटाया जाए.